- Call +91.22.23881724/23893165
- Mail director[dot]fwtrc[at]nic[dot]in
रा.ज.स्वा.प्र. एवं अनु.सं. भंडार-गृह के अंतर्गत दो प्रभाग हैं - तकनीकी एवं गैर-तकनीकी। तकनीकी प्रभाग कंप्यूटर, एअर कंडिशनर और सीसीटीवी आदि जैसे तकनीकी मदों का क्रय और रखरखाव करता है। तकनीकी मदों का क्रय निविदाएं आमंत्रित कर किया जाता है। क्रय के लिए अंतिम निर्णय ''क्रय समिति'' द्वारा लिया जाता है जिसे निदेशक द्वारा अनुमोदित किया जाता है।
गैर-तकनीकी भंडार-गृह उप-सामग्रियों (कंज्यूबेबल) एवं गैर-उपसामग्रियों, जैसे कि लेखन सामग्री, सफाई सामग्री, कार्यालयी फर्नीचर तथा अन्य विविध मदों की आपूर्ति करता है। गैर-तकनीकी भंडार-सामग्रियों का क्रय केंद्रीय भंडार या सहकारिता भंडारों से किया जाता है।
भंडारगृह सामग्रियों का रोजमर्रा के आधार पर अभिलेख कायम करता है और भंडार/अनुपयोगी भंडार सामग्रियों का भौतिक सत्यापन समय-समय पर किया जाता है।