- Call +91.22.23881724/23893165
- Mail director[dot]fwtrc[at]nic[dot]in
हमारे कार्यालय का हिन्दी विभाग सक्रिय रूप से कार्यरत है| कार्यालय में मंत्रालय द्वारा दिये गये सभी आदेशों, अनुदेशों का पालन किया जाता है| कार्यालय में निदेशानुसार नवीनीकरण के साथ हम कार्य के कार्यान्वयन में प्रयासरत रहते है| प्रत्येक तिमाही मे राजभाषा संबंधी प्रगति रिपोर्ट ऑन लाइन भेजी जाती है | प्रत्येक छमाह में छ्माही प्रगति रिपोर्ट, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, मुंबई को भेजी जाती है|नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, मुंबई की सभी बैठक में कार्यालय प्रमुख एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहते है एवं हिन्दी कार्यान्वयन में पूर्ण रूप से सहयोग देते रहते है| हर वर्ष हिन्दी पखवाड़ा दि. 14 से 30 सितंबर तक मनाया जाता है, जिसमे हिन्दी निबंध, तात्कालिक भाषण, टिप्पण – मसौदा लेखन, अनुवाद एवं यूनिकोड में टंकण, चित्र-कहानी,समाचार वाचन प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया जाता है तथा सभी विजेता सदस्यों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार, हिन्दी समारोह में बुलाये गये सम्मानित अतिथि द्वारा प्रदान किए जाते है| राजभाषा के वार्षिक कार्यक्रम में दिए गए लक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए हमारे संस्थान के सभी अनुभाग द्विभाषी रूप से कार्य करते हैं|
संसदीय राजभाषा समिति की तीसरी उप समिति द्वारा माननीय समिती सदस्य महोदया डॉ. अमी यजनिक एवं श्रीमती कांता कर्दम, संसद सदस्य (राज्य सभा) की अध्यक्षता में हमारे संस्थान राष्ट्रीय जन स्वास्थ्य प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान का निरीक्षण दिनांक 12/02/2024 को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ| संसदीय राजभाषा समिति देश की राजभाषायी निरीक्षण के संबंध में उच्चाधिकार प्राप्त सर्वोच्च समिति है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय से श्रीमती वन्दना जैन (संयुक्त सचिव ) एवं डॉ.राजेश कपूर( उप निदेशक ,राजभाषा) एवं राष्ट्रीय जन स्वास्थ्य प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान मुंबई से डॉ.सुनिल विलासराव गिते (निदेशक), डॉ.सुपर्णा खेरा(मु.चिकित्सा अधिकारी,एस.ए.जी) एवं शिवाली त्यागी (क.अनुवाद अधिकारी) ने निरीक्षण में भाग लिया| संस्थान द्वारा हिंदी के कार्यों से संबंधित प्रदर्शनी भी इस अवसर पर लगाई गई जिसमें बैनर, पोस्टर,रजिस्टर, फाइलें इत्यादि प्रमुख रूप से प्रदर्शित किए गए। इस प्रदर्शनी में मेडिकल/तकनीकी कार्य से संबंधित रजिस्टरों को भी प्रदर्शित किया गया|
कार्यालय की वेब साइट का द्विभाषी अद्यतन समय- समय पर किया जाता है|
इसके अतिरिक्त कार्यशाला, स्वास्थ्य विषयों पर भी आधारित होते है, उसे प्रदर्शनी(पोस्टर) एवं पॉवर पॉइंट प्रजेण्टेशन द्वारा प्रस्तुत किया जाता है| कार्यालय में राजभाषा कार्यान्वयन समिति गठित है तथा प्रत्येक तिमाही में इसकी बैठक ली जाती है|
राजभाषा कार्यान्वयन समिति का उद्देश्य:
भारत सरकार के सभी कार्यालयों, उपक्रमों, बैंकों आदि में राजभाषा कार्यान्वयन को सुचारू, सुनियोजित और सुन्दर ढंग से संचालित करने के लिए राजभाषा कार्यान्वयन समिति का गठन किया जाता है| इस समिति का गठन प्रत्येक कार्यालय एवं शाखा में अनिवार्य है, अतः राष्ट्रीय जन स्वास्थय प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान, मुंबई में भी इस समिति का गठन इसी उद्देश्य के साथ किया गया है| सामान्यतया अप्रैल-जून, जुलाई-सितम्बर, अक्टूबर-दिसम्बर तथा जनवरी-मार्च की कुल चार तिमाहियों में राजभाषा कार्यान्वयन समिति की कुल चार बैठकें आयोजित की जाती हैं| भारत सरकार अपनी राजभाषा नीति के अनुच्छेद 351 में कहा गया है कि, संघ का यह कर्त्तव्य होगा कि वह हिंदी भाषा का प्रसार बढाए, उसका विकास करे जिससे वो भारत की सामासिक संस्कृति के सभी तत्वों की अभिव्यक्ति का माध्यम बन सके.. इस प्रकार राजभाषा कार्यान्वयन समिति का गठन आवश्यक अथवा अनिवार्य है एवं इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमारे संस्थान में भी समिति सुचारू रूप से कार्य करती है| प्रत्येक बैठक में राजभाषा संबंधित विषयों पर चर्चा एवं राजभाषा प्रगति की समीक्षा की जाती है|
राजभाषा कार्यान्वयन समिति के सदस्य –
अध्यक्ष : डॉ.सुनिल विलासराव गिते, निदेशक
सचिव : डॉ.सुपर्णा खेरा, मु.चि.अ. (एस.ए.जी), प्रभारी हिंदी अधिकारी
सदस्य : डॉ.अमोल आड़े, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी
सदस्य : श्रीमती आशा खंडागले, वरिष्ठ जनस्वास्थ्य परिचारिका अधिकारी
सदस्य : श्रीमती तेजस्विनी मेश्राम, जनस्वास्थ्य परिचारिका अधिकारी
सदस्य : श्री विजय नाइकवाडी, पुस्तकालय सूचना सहायक
सदस्य : श्री संजय भोंगे, सामजिक कार्यकर्ता
सदस्य : श्रीमती शिवाली त्यागी क. अनुवाद अधिकारी
सदस्य : श्रीमती मनीषा केरकर, हॉस्टल वार्डेन
सदस्य : श्रीमती सुप्रिया सावंत, उच्च श्रेणी लिपिक
जनवरी-मार्च 2023 की तिमाही से समाप्त तिमाही बैठकों का विवरण इस प्रकार है :
जनवरी-मार्च 2023 को समाप्त तिमाही बैठक – दिनांक 02-02-2023 को सम्पन्न हुई
अप्रैल-जून 2023 को समाप्त तिमाही बैठक – दिनांक 25-04-2023 को सम्पन्न हुई
जुलाई-सितंबर 2023 को समाप्त तिमाही बैठक- दिनांक 25-07-2023 को सम्पन्न हुई
अक्टूबर -दिसंबर 2023 को समाप्त तिमाही बैठक- दिनांक 29-12-2023 को सम्पन्न हुई
जनवरी-मार्च 2024 को समाप्त तिमाही बैठक- दिनांक 15-03-2024 को सम्पन्न हुई
अप्रैल-जून 2024 को समाप्त तिमाही बैठक – दिनांक 24-06-2024 को सम्पन्न हुई